सेना भर्ती के लिए युवाओं में दिखा जोश, जुनून
देश सेवा का जोश, जज्बा और जुनून युवाओं में साफ नजर आ रहा है। भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन सामान्य ड्यूटी के लिए आवेदन करने वाले पानीपत व झज्जर के करीब 3600 युवाओं को अल सुबह साढ़े तीन बजे प्रवेश दिया गया। इससे पहले युवा 15 घंटे पहलेे ही रोहतक पहुंचना शुरू हो गए। रविवार शाम पांच बजे तक राजीव गांधी खेल परिसर के बाहर युवाओं का हुजूम लग गया। भर्ती में उम्मीदवारों को बायोमैट्रिक हाजिरी लगाने के बाद ही प्रवेश मिलेगा। इसके लिए उन्हें अपने अंगुठे के निशान का मिलान कराना होगा। 11 फरवरी को जनरल ड्यूटी में झज्जर जिले के बहादुरगढ़, मातनहेल एवं झज्जर झज्जर तहसील के करीब 3900 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। भर्ती में रैली ग्राउंड में जाने से पहले सभी अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से चेकिंग की। कोई भी अभ्यर्थी सिरिंज या इंजेक्शन न ले जा सके, इस पर विशेष निगरानी रखी गई।
रविवार दोपहर 12 बजे से ही युवाओं की टोलियां सेना भर्ती के लिए राजीव गांधी खेल परिसर के सामने पहुंचना शुरू हो गई। यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा। शाम करीब पांच बजे तक सैकड़ों युवा भर्ती स्थल के बाहर पहुंच चुके थे। इस दौरान कुछ अपनी दौड़ का अभ्यास करते नजर आए तो कुछ सड़क किनारे आराम करते। अंधेरा बढ़ने के साथ भर्ती केंद्र के बाहर युवाओं की भीड़ व शोर बढ़ता जा रहा था। रात करीब दो बजे सेना के जवानों ने सड़क पर इधर-उधर बैठे युवाओं को कतारबद्ध करना शुरू किया। कुछ ही देर बाद प्रवेश द्वार के बाहर युवाओं की लंबी कतार लग गई। यहां तीन बजे युवाओं को भर्ती केंद्र में प्रवेश दिया गया। कड़ाके की ठंड में देर रात प्रवेश प्रक्रिया का पहला चरण दस्तावेजों की जांच से शुरू हुआ। सभी जांच होने के बाद सुबह करीब छह बजे दौड़ व शारीरिक परीक्षण की अन्य प्रक्रिया शुरू हुई।
शारीरिक परीक्षा के मापदंडों पर खरा उतरना जरूरी
सोमवार को पानीपत व झज्जर के करीब तीन हजार युवाओं की सामान्य ड्यूटी के लिए भर्ती होगी। यहां युवाओं को दौड़ के अलावा लंबी कूद, ऊंची, बीम व अन्य माप दंडों पर खरा उतरना होगा। इसके बाद ही लिखित परीक्षा में जगह मिल पाएगी। भर्ती प्रक्रिया को सुगम व सुचारु बनाने के लिए सेना भर्ती कार्यालय के जवान देर रात ही ड्यूटी पर नजर आए। सेना करीब 200 जवानों ने पहले दिन की प्रक्रिया को बेहतर ढंग से चलाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी।
भर्ती के लिए ट्रैफिक किया डायवर्ट
सेना भर्ती के चलते प्रशासन ने राजीव गांधी खेल परिसर की ओर जाने वाला ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है। यहां से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। स्टेडियम में 15 फरवरी तक चलने वाली भर्ती प्रक्रिया के चलते सेक्टर-6 में रहने वाले लोगों के वाहन ही इस ओर जा सकेंगे। सुरक्षा के लिहाज से यहां पांच जगह नाकाबंदी की गई है। लाढोत चौक पर भी पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है।
सीसीटीवी की रहेगी भर्ती प्रक्रिया पर नजर
सेना भर्ती तीसरी आंख की जद में होगी। इस पर हर समय पहरा रहेगा। इसके लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं। कंट्रोल रूप में एक टीम हर कैमरे पर नजर रखेगी। किसी भी तरह की गड़बड़ी मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए ऐसा किया गया है। यही नहीं उम्मीदवारों को बायोमैट्रिक हाजिरी लगाने के बाद ही प्रवेश मिलेगा। इसके लिए उन्हें अपने अंगुठे के निशान का मिलान कराना होगा।
बस स्टैंड, राजीव गांधी स्टेडियम व हुडा पार्क भरे रहे युवाओं से
बस स्टैंड, राजीव गांधी स्टेडियम और हुडा पार्क पूरी रात युवाओं से भरे रहे। सेक्टर छह व आसपास के क्षेत्र में पूरी रात चहलकदमी जारी रही और दिन जैसा माहौल दिखा। सेना भर्ती के लिए पहले दिन झज्जर व पानीपत के करीब 3600 अभ्यर्थी रविवार को ही पहुंच गए। पानीपत व झज्जर से रोहतक पहुंचने वाले युवाओं को राजीव गांधी खेल स्टेडियम ले जाने को ऑटो वालों की खासी भीड़ रही। दिनभर इस रूट पर ऑटो दौड़ते रहे।
रात को सड़क किनारे किया अभ्यर्थियों ने अभ्यास
राजीव गांधी स्टेडियम तीन दिन से बंद है। ऐसे में युवाओं ने अपनी प्रेक्टिस को बरकरार रखा। शनिवार व रविवार देर रात दिल्ली बाईपास पर झज्जर और रोहतक के युवा प्रेक्टिस करते नजर आए। इस तरह रात को सड़कों पर युवाओं के दल को दौड़ते देख साफ नजर आया कि युवाओं में सेना में भर्ती होने के लिए कितना उत्साह है।
सेना भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसकी सभी तैयारियां कर ली गई हैं। सोमवार को पहला बैच लिया जाएगा। इसके लिए अल सुबह करीब तीन बजे एंट्री शुरू होगी। दस्तावेजों की जांच के बाद उम्मीदवारों का शारीरिक परीक्षण होगा। पहले दिन पानीपत व झज्जर जिले के युवाओं को बुलाया गया है। भर्ती पूरी तरह निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से की जा रही है। इसके लिए सीसीटीवी भी लगाए गए हैं।