हरियाणा: एटीएम खुलेंगे, प्रवासी कैंपों में होगा टीवी का इंतजाम, गुटखा और पान मसाला पर रहेगा बैन

 


हरियाणा: एटीएम खुलेंगे, प्रवासी कैंपों में होगा टीवी का इंतजाम, गुटखा और पान मसाला पर रहेगा बैन


हरियाणा के सभी जिलों में लॉकडाउन के दौरान सभी बैंक अपने एटीएम नियमित रूप से खोलेंगे और कैश की भी कमी नहीं होगी। जिलों के उपायुक्त ये बात सुनिश्चित करेंगे। मगर इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि किसी भी एटीएम में अत्यधिक भीड़ इकट्ठा न हो। हरियाणा की मुख्य सचिव के केशनी आनंद अरोड़ा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी जिला उपायुक्तों को कई निर्देश दिए हैं। वहीं प्रदेश में गुटखा और पान मसाला पर प्रतिबंध जारी रहेगा।


 

मुख्य सचिव ने यही निर्देश दिए हैं कि जिलों में जहां-जहां प्रवासी मजदूरों के शिविर लगाए गए हैं, वहां मनोरंजन के लिए टीवी का भी इंतजाम कर दिया जाए। अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में बनाए गए रिलीफ कैंपों में रह रहे प्रवासियों की काउंसलिंग के लिए प्रशिक्षित काउंसलर या विभिन्न समुदाय के नेताओं से तालमेल कर काउंसिलिंग करवाई जाए। 

पुलिस अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि विभिन्न रिलीफ कैंपों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों की चिंता या समस्याओं को मानवीय तरीके से संभाला जाए। उन्होंने कहा कि सभी नगर समितियां, नंबरदारों, सरपंचों, पंचों, सिंचाई विभाग की टीमें विशेष तौर पर निगरानी रखें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक अस्पताल में वेंटिलेटर के साथ-साथ ऑक्सीजन सिलेंडरों की पर्याप्त संख्या की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि डॉक्टर, स्वास्थ्य सेवाओं में लगे कर्मचारी और पैरामेडिकल स्टाफ को प्रेरित किया जाए और उन्हें आश्वस्त किया जाए कि प्रदेश सरकार उनकी सुरक्षा के लिए फिक्रमंद है।