कोरोना वायरस: एक अप्रैल को हरियाणा में नहीं आया कोई नया केस, पीड़ितों की कुल संख्या 29, 13 हुए ठीक

 


कोरोना वायरस: एक अप्रैल को हरियाणा में नहीं आया कोई नया केस, पीड़ितों की कुल संख्या 29, 13 हुए ठीक


हरियाणा में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रदेश सरकार में इस वक्त 14344 लोगों को मेडिकल निगरानी के दायरे में रखा हुआ है। इस तरह के लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि बुधवार को प्रदेश में कोरोना का कोई नया पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया। स्वास्थ्य महकमे द्वारा एहतियातन उन लोगों पर मेडिकल निगरानी रखी जा रही है, जो कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आ चुके हैं या जिनमें कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं।


 

अभी तक प्रदेश में 29 कोरोना पॉजिटिव केसों में से 13 मरीज ठीक हो गए हैं। मगर 348 लोग ऐसे हैं जो कोरोनाग्रस्त मरीजों के सीधे संपर्क में आ चुके हैं। इनकी सेहत को लेकर भी स्वास्थ्य महकमा फिक्रमंद है। 347 संदिग्ध मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य महकमे ने संदिग्ध मरीजों के 817 सैंपल जांच के लिए भेजे थे।

 546 सैंपल नेगेटिव आ गए हैं। जबकि 244 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जो लोग विदेश से आए हुए हैं, उन लोगों को स्वास्थ्य महकमे ने घरों में ही चिकित्सा निगरानी में रखा गया है। इन लोगों के घरों में बाहरी लोगों का आना-जाना वर्जित है। ये लोग भी घरों से बाहर नहीं जा सकते।